उज्जैन. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर कई शुभ और अशुभ योग बनते हैं। इनमें से कुछ दोष बहुत हानि पहुंचाने वाले होते हैं, कालसर्प योग (Kalsarp Dosh Upay) भी इनमें से एक है। इसलिए इसे योग न कहकर दोष कहा जाता है। कुछ विशेष उपाय करने से इस दोष के अशुभ प्रभाव का कम किया जा सकता है। ये उपाय यदि खास तिथियों पर किए जाएं तो और भी शुभ फल मिलते हैं। ऐसी ही तिथि है मौनी अमावस्या। इस बार मौनी अमावस्या 21 जनवरी, शनिवार को है। इस दिन 4 राजयोग- हर्ष, वरिष्ठ, सत्कीर्ति और भारती बन रहे हैं, जिसके चलते ये तिथि और भी खास हो गई है। आगे जानिए इस दिन कालसर्प दोष शांति के लिए कौन-से उपाय करें…