ॐ अघोराय नम:, ॐ शर्वाय नम:, ॐ विरूपाक्षाय नम:, ॐ विश्वरूपिणे नम:, ॐ त्र्यम्बकाय नम:, ॐ कपर्दिने नम:, ॐ भैरवाय नम:, ॐ शूलपाणये नम:, ॐ ईशानाय नम:, ॐ महेश्वराय नम:
भगवान शिव के इन 10 नामों को बोलने से सभी तरह के कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। प्रतिदिन या प्रत्येक सोमवार को इन नामों का स्मरण करना चाहिए। महाशिवरात्रि पर भी इन नामों को बोलकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए।