ज्योतिषी उपाय और टोटकों में काम आती है राई, इससे दूर हो सकती हैं आपकी कई परेशानियां

उज्जैन. हमारे घर में ऐसी अनेक चीजें हैं, जिनका उपयोग ज्योतिषीय उपाय और टोटकों में किया जा सकता है। ऐसी ही एक चीज है राई। तंत्र शास्त्र में भी राई का खास महत्व है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, राई को शनि से संबंधित माना जाता है। जानिए राई के कुछ आसान उपाय...

Asianet News Hindi | Published : Dec 29, 2020 4:18 AM IST
14
ज्योतिषी उपाय और टोटकों में काम आती है राई, इससे दूर हो सकती हैं आपकी कई परेशानियां

1. अगर किसी व्यक्ति पर बुरी शक्ति यानी नेगेटिव एनर्जी का असर है तो थोड़ी सी राई हाथ में लेकर उस व्यक्ति पर से 11 बार ऊतार कर आग में जला दें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।
 

24

2. थोड़ी-सी पीली सरसों और राई के दाने हाथ में लेकर पूरी दुकान में घुम लें और और में इसे नदी में बहा दें। इससे दुकान पर लगी बुरी नजर हट जाएगी और बिजनेस फिर से चलने लगेगा।
 

34

3. साढेसाती से परेशान हैं तो शनिवार को 3 चुटकी राई खुद पर से 11 बार ऊतार कर काले कपड़े में बांधकर आग में जला दें। इससे शनि के अशुभ प्रभाव से राहत मिल सकती है।
 

44

4. अगर किसी को बुरी नजर लगी हो तो हाथ में थोड़े से राई के दाने और खड़ा नमक लेकर उसके ऊपर से 7 बार ऊपर से नीचे तक ऊतार कर किसी चौराहे पर फेंक दें। ये काम रात में करें और घर में जाने से पहले हाथ-पैर अच्छी तरह से धो लें।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos