14 मई को अक्षय तृतीया पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, हर काम में मिल सकती है सफलता

Published : May 07, 2021, 12:35 PM IST

उज्जैन. हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल अक्षय तृतीया वैशाख माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है। इस बार ये पर्व 14 मई, शुक्रवार को मनाया जाएगा। शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया सभी पापों का नाश करने वाली एवं सभी सुखों को प्रदान करने वाली तिथि है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया पर अपनी राशि अनुसार उपाय करने से कई तरह के फायदे आपको मिल सकते हैं। जानिए राशि अनुसार कौन-सा उपाय करें…

PREV
112
14 मई को अक्षय तृतीया पर करें राशि अनुसार ये आसान उपाय, हर काम में मिल सकती है सफलता

मेष राशि
इस राशि के लोग लाल कपड़े के साथ सवा किलो लड्डुओं का दान करना चाहिए। 

212

वृष राशि
इस राशि के लोग अक्षय तृतीया पर धन लाभ और शुक्र दोष के प्रभाव को कम करने के लिए कलश में जल भरकर दान करना चाहिए।

312

मिथुन राशि
अक्षय तृतीया पर माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए मूंग दाल का दान करना चाहिए। ऐसा करने से सुख-समृद्धि और धन में इजाफा होगा।

412

कर्क राशि
इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन चांदी में मोती धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आय में बढ़ोत्तरी होगी।

512

सिंह राशि
इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन उगते हुए सूर्य को जल देना चाहिए़। साथ ही गुड़ का दान करना चाहिए।

612

कन्या राशि
इस राशि के लोग अक्षय तृतीया के दिन पन्ना धारण करने से उनके ऊपर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा रहेगी। 

712

तुला राशि
धन की कामना के लिए इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन सफेद कपड़े का दान करना चाहिए। इस दिन घर पर सफेद रंग की मूर्ति स्थापित करें।

812

वृश्चिक राशि
इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर धन लाभ के लिए मूंगा धारण करना चाहिए। साथ ही फल और कपड़े का दान करना चाहिए।

912

धनु राशि
इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया पर पीले कपड़े में हल्दी लपेटकर पूजा स्थल पर रखना चाहिए और पीले रंग की वस्तुओं का दान भी करना चाहिए।

1012

मकर राशि
अक्षय तृतीया के दिन किसी बर्तन में तिल का तेल भरकर काले कपड़े में लपेट लें और घर के पूर्वी कोने में रख दें। यह उपाय आपको धन लाभ के साथ-साथ भाग्यशाली भी बनाएगा।

1112

कुंभ राशि
इस दिन तिल, लोहा, नारियल का दान भी आपके लिए अनुकूल रहेगा। धन लाभ के लिए अक्षय तृतीया पर यह उपाय बहुत शुभ रहेगा।

 

 

1212

मीन राशि
इस राशि के लोग अक्षय तृतीया पर पीले रंग के कपड़े में पीला फूल बांधकर घर के उत्तर पूर्व दिशा में रख लें। इस उपाय से धन और सम्मान दोनों बढ़ेगा।

Recommended Stories