उज्जैन. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है। ये हिंदू पंचांग का पांचवां महीना है। इस बार 11 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के साथ ही इस महीने का समापन हो जाएगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, 11 अगस्त को उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से सौम्य और श्रवण नक्षत्र होने से ध्वज नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। साथ ही आयुष्मान और सौभाग्य नाम के 2 अन्य शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। इन शुभ योगों में राशि अनुसार यदि शिवजी की पूजा की जाए तो हर परेशानी दूर हो सकती है। आगे जानिए रक्षाबंधन पर राशि अनुसार शिवजी की पूजा कैसे करें…