मंगल दोष से परेशान हैं तो करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

उज्जैन. कुंडली में यदि मंगल प्रतिकूल स्थिति में हो तो मिट्‌टी से जुड़े कुछ आसान उपाय कर इसके अशुभ फल को कुछ कम किया जा सकता है। ज्योतिष में मिट्टी को मंगल का कारक बताया गया है। लाल किताब के अनुसार, घर में मिट्टी से बनी कुछ खास चीजें रखने से जीवन में सुख-शांति आती है मंगल दोष भी कम होता है। ये उपाय इस प्रकार हैं…
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2021 5:00 AM IST / Updated: Jul 28 2021, 12:06 PM IST
15
मंगल दोष से परेशान हैं तो करें इन 5 में से कोई 1 उपाय, मिल सकते हैं शुभ फल

1. मिट्‌टी के गणेश बनाकर उनकी स्थापना अपने पूजा स्थान पर करें और रोज श्रृद्धा के साथ पूजा-पाठ करें। इससे आपकी हर समस्या दूर हो सकती है।

25

2. घर में भगवान की मिट्‌टी से बनी मूर्तियां रखें। इससे मंगल-गुरू का अशुभ असर खत्म होगा। इससे किस्मत का साथ मिलता है और धन लाभ भी होता है।
 

35

3. घर में मिट्‌टी के मटके में पानी भरकर रखने से चंद्र-मंगल का शुभ असर होता है। इस लक्ष्मी योग से भी धन लाभ होता है। मिट्‌टी से बने मटके दान करने से भी किस्मत साथ देती है और अचानक धन लाभ के योग बनते हैं।
 

45

4. घर में तुलसी के पौधे को मिट्‌टी का दीपक लगाने से भी सुख-समृद्धि आती है। इससे आपके घर में शांति रहेगी। इनकम और बचत भी बढ़ेगी।
 

55

5. मिट्‌टी से शिवलिंग बनाकर रोज उसकी पूजा करें। इससे सभी ग्रहों के दोष खत्म होते हैं और बुरा समय भी दूर होता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos