प्रमोशन में बाधा डालते हैं वास्तु दोष, इन 8 बातों का ध्यान रख प्रोफेशनल लाइफ में मिल सकती है सक्सेस

उज्जैन. कई बार काफी मेहनत करने के बाद भी मनचाही सफलता हाथ नहीं लगती। ऐसे में वास्तु शास्त्र आपकी मदद कर सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं वास्तु की 8 ऐसी टिप्स, जिन्हें खास तौर पर ऑफिस में काम करने वाले लोगों को फॉलो करना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें करियर में मनचाही सफलता मिल सकती है। जानिए कौन-सी हैं वे 8 खास वास्तु टिप्स...

Asianet News Hindi | Published : Jun 22, 2020 6:27 AM IST
18
प्रमोशन में बाधा डालते हैं वास्तु दोष, इन 8 बातों का ध्यान रख प्रोफेशनल लाइफ में मिल सकती है सक्सेस

कुछ लोग ऑफिस में पैरों को क्रास करके बैठते हैं, लेकिन वास्तु की नजर में यह गलत होता है। इससे तरक्की में रूकावट आ सकती है।

28

करियर में जल्दी और अच्छी ग्रोथ के लिए हमेशा ध्यान रखें कि ऑफिस में या काम करते समय पीठ से ऊंची जाती चेयर पर ही बैठें।
 

38

घर या ऑफिस में आपकी वर्किंग टेबल चौकोर होना चाहिए, काम करने के दौरान गोल टेबल का प्रयोग न करें।

48

अगर आपका ऑफिर घर में ही है या आप घर से काम करती है तो भूलकर भी बैडरूम या उससे लगे हुए कमरे को वर्किंग रूम न बनाएं।

58

ऑफिस और घर की वर्किंग टेबल पर छोटे-छोटे क्रिस्टल रखें। ये आपको करियर में कई नए अवसर दिलाएंगे।

68

वर्किंग टेबल पर कम्प्यूटर, टेलिफोन जैसे इलेस्ट्रानिक वस्तुओं को हमेशा दक्षिण-पूर्वी कोने में रखें।

78

 उत्तर-पूर्व दिशा को करियर की दिशा माना जाता है, इसलिए घर या ऑफिस की उत्तर-पूर्व दिशा में फूलों या पानी की तस्वीर लगाए।

88

आपकी वर्किंग टेबल को टॉप कांच का हो तो बेहतर होगा, इसके अलावा लकड़ी का भी बनवाया जा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos