जाने ये कौन है दृष्टिबाधित नौजवान, जिसे PM मोदी ने मोबाइल देकर कहा एक सेल्फी तो बनती है दोस्त

प्रयागराज (Uttar Pradesh)  । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नगरी प्रयागराज में करीब 27 दिव्यांगजन और बुजुर्गों को सहायता उपकरण वितरित किए। उन्होंने 10 दिव्यांगों और बुजुर्गों को मंच पर बुलाकर भी उपकरण दिए। इन्हीं में से एक दृष्टिबाधित युवक विवेकमणि त्रिपाठी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष स्मार्टफोन और स्टिक दी। प्रधानमंत्री से स्मार्टफोन मिलने की खुशी विवेक के चेहरे पर साफ देखी जा सकती थी। यह खुशी तब और बढ़ गई है पीएम ने खुद कहा इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त।

Ankur Shukla | Published : Feb 29, 2020 2:09 PM IST / Updated: Feb 29 2020, 07:42 PM IST
15
जाने ये कौन है दृष्टिबाधित नौजवान, जिसे PM मोदी ने मोबाइल देकर कहा एक सेल्फी तो बनती है दोस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपकरण लेने आए दृष्टिबाधित प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी विवेक मणि त्रिपाठी को अपना स्मार्ट मोबाइल फोन दिया। पीएम के हाथों विवेक को मोबाइल मिला तो वह फूले नहीं समाए। यह देखकर पीएम ने कहा कि इस स्मार्ट मोबाइल फोन एक सेल्फी तो बनती है दोस्त। इस पर विवेक ने तुरंत मोबाइल फोन निकाला और पीएम के साथ सेल्फी लेकर इस पल को हमेशा के लिए संजो लिया।
25
विवेक मणि त्रिपाठी के पिता इंद्रमणि त्रिपाठी शिक्षक हैं। विवेक बचपन से दृष्टिबाधित हैं। 19 साल के विवेक डीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। दृष्टिबाधित होने के बाद भी वह मोबाइल धड़ल्ले से चलाते हैं। उन्होंने अपने मोबाइल में टॉकबैक एप डाउनलोड किया है, जिससे अपना काम कर लेते हैं। वह दृष्टिबाधित साथियों को इसका ज्ञान देते हैं। वह मोबाइल पर अपनी पढ़ाई भी कर लेते हैं।
35
विवेक कहते हैं कि यह पल भले ही देख नहीं सके हैं, लेकिन इसे महसूस जरूर किया है। यह हमारे ही नहीं सभी दृष्टिबाधित साथियों के लिए गौरव का पल है। वह इस सेल्फी को जीवन भर संजो के रखेंगे। यह उनके जीवन की एक उपलब्धि है।
45
परेड मैदान पर शनिवार दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी की पीएम संग सेल्फी सोशल मीडिया पर भी छाई रही। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों ट्विटर, फेसबुक, वाट्सएप पर यह सेल्फी खूब लाइक करने के साथ ही वायरल हो रही है।
55
भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट पर कार्यक्रम के कुछ मिनट बाद ही विवेक और पीएम की सेल्फी का वीडियो पोस्ट किया गया। पोस्ट अपडेट होते ही इस पर कमेंट, लाइक, री-ट्वीट, किया जाने लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भव्य कार्यक्रम का वीडियो ट्वीट किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos