1 दिन में मिले 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, ट्रेन की बोगियां बनीं आइसोलेशन वार्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 65

लखनऊ (Uttar Pradesh)। कोरोना से बढ़ते संक्रमण को लेकर हड़कंप मचा है। शनिवार को एक ही दिन 14 नए मरीज सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। इनमें नोएडा में 9, मेरठ में 4 और वाराणसी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं। इस समय नोएडा में सर्वाधिक 27 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि आगरा में अब तक 10, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, मेरठ में 5, पीलीभीत व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब उत्तर रेलवे लखनऊ में 15 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में बनाएगा। कैरिज वर्कशॉप में एक प्रोटोटाइप बन गया है। इससे विपरीत परिस्थितियों में हॉस्पिटल में जगह न मिलने पर रेल डिब्बे आइसोलेशन वार्ड के रूप में इस्तेमाल हो सकेंगे। 

Ankur Shukla | Published : Mar 29, 2020 2:52 AM IST / Updated: Mar 29 2020, 08:23 AM IST
15
1 दिन में मिले 14 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, ट्रेन की बोगियां बनीं आइसोलेशन वार्ड, मरीजों की संख्या पहुंची 65
चिकित्सा उपकरणों के लिए प्रत्येक डिब्बे में 220 वोल्ट के स्वीच है। प्रत्येक डिब्बे में पर्दें लगे हैं। काम से पहले और बाद में कोचों का ठीक से सैनिटाइज किया जाएगा, ताकि संक्रमण से दूर रखा जा सके।
25
डिब्बे के अलगाव के लिए गलियारे की तरफ से बोर्ड के विभाजन किए गए हैं। प्रत्येक डिब्बे में 4 नॉस बोतल होल्ड हैं।
35
प्रत्येक कोच में 10 आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं। बाहरी रूप से भी 415 वोल्ट की आपूर्ति का प्रावधान है। रोगियों को हटाने के लिए मध्य और किनारे बर्थ लगे हैं।
45
टॉयलेट पैन और उचित फर्श को लगाकर दो शौचालयों को बाथरूम में परिवर्तित किया गया है। प्रत्येक बाथरूम में हैंड शॉवर, एक बाल्टी और मग रखे गए हैं।
55
बता दें कि प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। इस समय नोएडा में 27, आगरा में 10, लखनऊ में 8, गाजियाबाद में 5, मेरठ में 5, पीलीभीत व वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बागपत में एक-एक पॉजिटिव मिले हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos