बिहार के दरभंगा की रहने वाली ज्योति ने मीडिया को बताया कि उसके पिता मोहन पासवान गुरुग्राम में किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं। कुछ महीने पहले उनका एक्सिडेंट हो गया था। जिससे उनकी तबीयत खराब रहने लगी। इसी बीच कोरोना की वजह से देश में लॉकडाउन लागू हो गया। अब ई-रिक्शा नहीं चल रहा था, जिससे कमाई ठप हो गई, वहीं ई-रिक्शा मालिक किराए के पैसे देने के लिए दबाब बनाने लगा था। दूसरी ओर मकान मालिक रूम छोड़ने के लिए कहने लगा।