लखनऊ(Uttar Pradesh) . कोरोना संकट के बाद देश में किए गए लॉकडाउन ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। उद्योग धंधों के बंद होने के कारण देश भर से प्रवासी मजदूरों और कामगारों का अपने-अपने घरों को लौटने का सिलसिला जारी है। लॉकडाउन में मजदूरों के पैदल ही सैकड़ों-हजारों किलोमीटर का सफर करने की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं। ऐसे ही बिहार के दरभंगा की रहने वाली एक 15 साल की बेटी भी अपने घायल पिता को लेकर घर जाने के मुश्किल सफर पर निकल पड़ी। गुरुग्राम से दरभंगा का सफर तकरीबन 1200 किमी है। लेकिन उस 15 साल की लड़की के बुलंद हौसलों ने ये बड़ा सफर भी छोटा हो गया और आखिर ये बहादुर बेटी अपने पिता को साईकिल पर बैठाकर 7 दिनों में अपने घर पहुंच गई। इस बाप-बेटी की जब तस्वीरें वायरल हुईं तो पूरे देश में इस बेटी के हौसले की तारीफ हुई। अब यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने इस बेटी को 1 लाख की मदद देने का ऐलान किया है।