लखनऊ (Uttar Pradesh) । अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक अच्छा निर्णय ले रहे हैं। लेकिन, सीएम का एक काम कर्मचारियों को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल लॉकडाउन की मार सरकारी कर्मचारियों पर भी पड़ रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी को रोक दिया था। अब करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के वेतन में 5000 रुपये तक की कमी हो सकती है। फिलहाल सरकार ने अपने कर्मचारियों को मिलने वाले 6 भत्तों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।