20 दिन के बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, पिता ने ट्वीट कर मांगी मदद; फिर फरिश्ता बन सामने आया ये एक्टर

मिर्जापुर(Uttar Pradesh). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के समय में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए अभिनेता सोनू सूद एक फरिश्ता बनकर आए हैं। सोनू सूद ने मिर्जापुर जिले के मड़िहान थाने के गोपालपुर गांव निवासी दिव्यांग संतोष कुमार के बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता दी है। बीस दिन के बच्चे के पेट में सूजन और जन्म के बाद से ही उल्टी व दस्त की शिकायत है। सोनू सूद की मदद के बाद बच्चे का सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज स्थित निजी चिकित्सालय में गुरुवार सुबह इलाज शुरू हो गया ।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 27, 2020 10:33 AM IST / Updated: Aug 27 2020, 04:05 PM IST
15
20 दिन के बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे, पिता ने ट्वीट कर मांगी मदद; फिर फरिश्ता बन सामने आया ये एक्टर

बच्चे के दिव्यांग पिता संतोष के अनुसार उन्होंने मंगलवार शाम को सोनू सूद को ट्वीट करके बीते सात अगस्त को पैदा हुए बच्चे के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई थी। जिसका सोनू सूद की तरफ से जवाब भी आया।
 

25


बुधवार को उनके मोबाइल पर सोनू सूद के कार्यालय से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर से बच्चे के इलाज के सिलसिले में बात हो गई है। वह निंश्चिंत होकर बच्चे का इलाज कराएं।
 

35

उसके बाद उन्होंने गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे राबर्ट्सगंज स्थित निजी अस्पताल में बच्चे को भर्ती करा दिया। यहां बच्चे का इलाज शुरू हो गया है।

45

 संतोष ने बताया कि डॉक्टर ने बच्चे के इलाज में 3200 रुपये खर्च पड़ने की बात बताई थी।

55

अस्पताल में मौजूद चिकित्साकर्मी के मुताबिक सोनू सूद की तरफ से अस्पताल के खाते में 3200 रुपये बच्चे के इलाज के लिए भेज दिए गए हैं। बच्चे का इलाज शुरू कर दिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos