प्रदेश में अब तक 365 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें आगरा में 60 हुई हैं। इसके बाद मेरठ में 47, कानपुर नगर में 25 मौतें हुई हैं। गाजियाबाद, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 19-19, मुरादाबाद में 13, बस्ती में 11, नोएडा में 10, लखनऊ, बुलंदशहर और झांसी में नौ-नौ, गोरखपुर में आठ, संतकबीर नगर और मथुरा में सात-सात, वाराणसी और प्रयागराज में छह-छह, हापुड़ में पांच मौतें हुई हैं।