लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन फेज थ्री में सोमवार को 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं तो दारू प्रेमियों की बेतहाशा भीड़ मयखाने की तरफ चल पड़ी। सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों में शराब को स्टॉक करने की होड़ देखने को मिली। आबकारी विभाग का अनुमान है कि दुकानें खुलने के पहले ही दिन पूरे प्रदेश में लोगों ने लाइन में लगकर करीब 225 करोड़ की शराब खरीदी। यह एक रिकॉर्ड है। वहीं, लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने के योगी सरकार के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार जनरल को ऑनलाइन पत्र भेजकर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि शराब की दुकानों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लिहाजा यूपी में शराब की दुकानों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि कोर्ट सरकार की मंशा और अर्थव्यवस्था को देखते हुए ऑनलाइन बिक्री या होम डिलीवरी का आदेश दे।