पहले ही दिन पी गए 225 करोड़ की शराब, 40 दिन बाद खुली थीं दुकानें, हाईकोर्ट से की गई ये मांग

लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन फेज थ्री में सोमवार को 40 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं तो दारू प्रेमियों की बेतहाशा भीड़ मयखाने की तरफ चल पड़ी। सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोगों में शराब को स्टॉक करने की होड़ देखने को मिली। आबकारी विभाग का अनुमान है कि दुकानें खुलने के पहले ही दिन पूरे प्रदेश में लोगों ने लाइन में लगकर करीब 225 करोड़ की शराब खरीदी। यह एक रिकॉर्ड है। वहीं, लॉकडाउन में शराब की दुकानों को खोलने के योगी सरकार के फैसले के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और रजिस्ट्रार जनरल को ऑनलाइन पत्र भेजकर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि शराब की दुकानों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लिहाजा यूपी में शराब की दुकानों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि कोर्ट सरकार की मंशा और अर्थव्यवस्था को देखते हुए ऑनलाइन बिक्री या होम डिलीवरी का आदेश दे।
 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2020 3:44 AM IST / Updated: May 05 2020, 09:17 AM IST
16
पहले ही दिन पी गए 225 करोड़ की शराब, 40 दिन बाद खुली थीं दुकानें, हाईकोर्ट से की गई ये मांग

40 दिनों से शराब के लिए तरस रहे शौकीनों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। सब्जी, दूध व फल लेने निकले लोग सब कुछ छोड़कर शराब की दुकानों के बाहर लाइन में लगे दिखे।

26

नतीजा यह हुआ कि अंग्रेजी शराब की बिक्री में करीब पांच गुना इजाफा हुआ। सामान्य दिनों में 1.25 से 1.50 करोड़ तक होने वाली अंग्रेजी शराब की बिक्री 6.3 करोड़ तक पहुंच गई हुई। नतीजन साम तक पूरे प्रदेश में एक अनुमान के मुताबिक 225 करोड़ की शराब बिक गई।
 

36

शराब एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैयालाल मौर्या ने बताया कि पहली बार एक दिन में इतनी बिक्री हुई है। पहले दिन ही कई दुकानों में स्टॉक ख़त्म हो गया। अब गोदामों से स्टॉक लाना होगा। उम्मीद है तीन से चार दिन में ही पुराना स्टॉक खत्म हो जाएगा।

46


हाईकोर्ट के अधिवक्ता सुनील चौधरी ने ऑनलाइन ई-मेल भेजकर कोर्ट से यह मांग की है। पत्र में कहा गया है कि शराब की दुकानों पर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
 

56

यूपी में शराब की दुकानों को तत्काल बंद किया जाना चाहिए। पत्र में यह भी कहा गया है कि कोर्ट सरकार की मंशा और अर्थव्यवस्था को देखते हुए ऑनलाइन बिक्री या होम डिलीवरी आदेश दे।

66


आबकारी विभाग का अनुमान है कि दुकानें खुलने के पहले ही दिन पूरे प्रदेश में लोगों ने लाइन में लगकर करीब 225 करोड़ की शराब खरीदी। यह एक रिकॉर्ड है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos