गोंडा में दूसरे दिन भी बड़ा हादसाः तालाब में एक ही घर के 6 बच्चे डूबे, 5 की मौत

गोंडा  (Uttar Pradesh) ।   एक ही परिवार के पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता मरने वाले 3 लड़के और 2 लड़कियां थीं।  ये सभी बच्चे रसूलपुर गांव के रहने वाले थे। बता दें कि सिलेंडर विस्फोट से दो मकान गिर गया था, जिसके मलबे में दबक आठ लोगों की मौत हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 11:04 AM IST / Updated: Jun 03 2021, 04:46 PM IST
15
गोंडा में दूसरे दिन भी बड़ा हादसाः तालाब में एक ही घर के 6 बच्चे डूबे, 5 की मौत

खोड़ारे थाना क्षेत्र की रसूलपुर ग्राम पंचायत के मिश्रौलिया गांव के बच्चे सुबह बच्चे गोबर की खाद लेकर खेत की तरफ गए थे। गोबर फेंकने के बाद एक बच्चा तालाब से मिट्टी निकालने लगा। उसका पैर फिसल गया। उसे बचाने के लिए तालाब में एक-एक कर अन्य बच्चे उतरते गए।
 

25

तालाब से थोड़ी दूर गांव के दो अन्य बच्चे खड़े थे। बच्चों को डूबता देख दोनों गांव की ओर भागे। परिवारजन को डूबने की सूचना दी। जब तक परिवारजन व ग्रामीण तालाब तक पहुंचते तब तक देर हो चुकी थी। 

35

तालाब में उतरकर पांचों बच्चों को बाहर निकाला गया। सभी का पेट दबाकर पानी निकालने का प्रयास किया गया लेकिन, सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी। मरने वालों में आदित्य उर्फ चंचल (8) पुत्र अरविंद कुमार पांडेय, शिवाकांत (6) पुत्र अरविंद कुमार, रागिनी (8) पुत्री सुरेन्द्र कुमार, प्रकाशिनी (10) पुत्री सुरेन्द्र कुमार तथा मुस्कान (12) पुत्री वीरेंद्र कुमार शामिल है।
 

45

बताया जा रहा है कि इनमें अरविंद, सुरेन्द्र व वीरेन्द्र तीनों सगे भाई हैं। मरने वालों में तीन बेटियां व दो बेटे हैं। इस हादसे से परिवार व गांव में कोहराम मच गया है।

55

बताते चले कि एक दिन पहले ही गोंडा के टिकरी गांव में मंगलवार देर रात सिलेंडर में ब्लास्ट होने से दो मकान जमींदोज हो गए। इनके मलबे में 14 लोग दब गए। जिन्हें पुलिस ने गांव वालों की मदद से बाहर निकाला। लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। इस हादसे में 8 लोगों ने जान गंवाई थी।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos