यूपी के काकोरी में हुए बस हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, प्रशासन ने उन सभी के नाम जारी कर दिए हैं। मृतक नितेश भारती की उम्र 20 साल, लकी सक्सेना 18 साल, राजेंद्र सक्सेना 48 साल और हरिराम की उम्र 40 वर्ष बताई गई है। वहीं एक अन्य मृतक डॉ. रामकिशन की उम्र का पता नहीं चला है। बस हादसे में एक अज्ञात महिला की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान की जा रही है।