यूपी में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज की दो बसों की सीधी टक्कर में 6 लोगों की मौत; आधा दर्जन यात्री गंभीर

लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को काकोरी-हरदोई रोड पर बाजनगर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। दो रोडवेज की बसों समेत ट्रक की भीषण टक्कर हुई। हादसे में दोनों बसों के परखचे उड़ गए। हादसे में 6 लोगों की मौत की मौत हो गई है, जिसमें एक बस का ड्राइवर भी शामिल है। वहीं, करीब आठ लोगों के घायल हो गए हैं। सभी घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। कई की हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2020 5:57 AM IST

15
यूपी में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज की दो बसों की सीधी टक्कर में 6 लोगों की मौत; आधा दर्जन यात्री गंभीर

यूपी के काकोरी में हुए बस हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, प्रशासन ने उन सभी के नाम जारी कर दिए हैं। मृतक नितेश भारती की उम्र 20 साल, लकी सक्सेना 18 साल, राजेंद्र सक्सेना 48 साल और हरिराम की उम्र 40 वर्ष बताई गई है। वहीं एक अन्य मृतक डॉ. रामकिशन की उम्र का पता नहीं चला है। बस हादसे में एक अज्ञात महिला की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान की जा रही है।

25

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस जेसीबी के साथ पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे में दोनों बसों के चालक व कंडक्टर घायलावस्था में ट्रामा भेजे गए हैं। 

35

लखनऊ से हरदोई और हरदोई से लखनऊ आ रही बसों की आमने-सामने हुई टक्कर में घायल हुए 8 यात्रियों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हालांकि घायल यात्रियों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बस हादसे में 6 लोगों की मौत और 8 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की है।
 

45

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ  ने इस हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। उन्‍होंने प्रभावितों को तत्‍काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है।

55

भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन घटना के कारणों की जांच-पड़ताल में जुट गया है। हादसे के संबंध में स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाने की कोशिश में पुलिस-प्रशासन जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रशासनिक अधिकारी तत्परता से हादसे की वजह जानने का प्रयास कर रहे हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos