मायावती साल 1989 में पहली बार सांसद बनी थीं, फिर 1995 में वह अनुसूचित जाति की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। लेकिन इसके पहले जो, हुआ उसे वो कभी भूल नहीं पाती हैं, क्योंकि इसी साल में चुनाव में सपा और बसपा गठबंधन जीती था। जिसमें एसपी को 109 और बीएसपी को 67 सीट मिली थीं। इसके बाद मुलायम सिंह यादव बीएसपी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने। मगर, आपसी मनमुटाव के चलते 2 जून, 1995 को बसपा ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया और समर्थन वापसी की घोषणा कर दी। इस वजह से सरकार अल्पमत में आ गई थी।