जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत,जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 अफसर सस्पेंड

Published : May 28, 2021, 10:52 AM ISTUpdated : May 28, 2021, 06:31 PM IST

अलीगढ़ ( Uttar Pradesh) ।  जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है सभी लोगों ने शराब नजदीकी ठेके से खरीदी थी। यह घटना लोधा थाना क्षेत्र के करसुआ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधान रितेश उपाध्याय का दावा है कि ठेके से खरीदी शराब पीने के बाद 19 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, प्रशासन इस बात से इंकार कर रहा है। इस बीच सीएम योगी आादित्यनाथ ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ नेशनल सिक्यूरिटी एक्ट ( NSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने अलीगढ़ के जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 राजेश कुमार यादव तथा प्रधान आबकारी सिपाही अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी आदेश दिया है।

PREV
14
जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत,जिला आबकारी अधिकारी सहित 3 अफसर सस्पेंड

बताया जा रहा है कि इन सभी ने गुरुवार देर शाम समीप के शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगडने लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने  शराब ठेका  को अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेका के खिलाफ हंगामा भी किया।
 

24

मरने वालों में दो करसुआ में स्थित एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। वहीं, ग्रामीणों की शिकायत के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने देसी शराब के ठेके को सील करा दिया है. साथ ही शराब के सैंपल लिए जा रहे हैं।

34

डीएम चंद्र भूषण सिंह ने कहा है कि अभी तक 7 लोगों की मौत हुई है, मामले की जांच की जा रही है, जांच में जो भी निकल कर आएगा, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं,पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि लोगों की मौत कैसे हुई? क्या ठेके पर नकली शराब बेची जा रही? 

44

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में आबकारी और गृह विभाग से रिपोर्ट तलब की है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अगर सरकारी ठेके से शराब खरीदी है तो ठेका सीज किया जाएगा और दोषियों पर एनएसए लगाया जाएगा। दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।
 

Recommended Stories