कुशीनगर (Uttar Pradesh)। एक गिद्ध शाहपुर नौका टोला में गिर पड़ा, जिसके शरीर में जीपीएस टैग लगे थे। पंखों में कोडिंग की गई थी, जिसे देख गांव के लोग डर गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर वन विभाग ने खड्डा रेंज के अधिकारियों को भेजा, जो देखने के बाद लोगों को बताए कि यह गिद्ध नेपाल राष्ट्र के चितवन गिद्ध संरक्षण से केंद्र से भटकर आ गया है। वे उसे कब्जे में लेकर रेंज परिसर लाए। जहां से आज गिद्ध को छोड़ दिया गया। हालांकि इस दौरान गिद्ध को खाने के लिए मांस की व्यवस्था भी की गई थी।