7 दिन में पूरी होगी 69000 शिक्षक भर्ती, CM योगी बोले- जारी करें नियुक्ति पत्र

Published : May 07, 2020, 02:27 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया गया है। सीएम ने कहा कि एक हफ्ते में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति जारी किया जाए। 65-60 फीसदी कट ऑफ मार्क्स के साथ रिजल्ट घोषित कर सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए। बता दें कि एक दिन पहले न्यायमूर्ति पीके जायसवाल और न्यायमूर्ति केएस पवार की पीठ ने सरकार द्वारा तय किए गए कट ऑफ मार्क्स के अनुसार रिजल्ट जारी करते हुए तीन महीने में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था।

PREV
14
7 दिन में पूरी होगी 69000 शिक्षक भर्ती, CM योगी बोले- जारी करें नियुक्ति पत्र


भर्ती विज्ञापन में कहा गया था कि अभ्यर्थियों को न्यूनतम कट ऑफ अंक अर्जित करना होगा, हालांकि उस वक्त यह नहीं बताया गया था कि यह कट-ऑफ अंक कितना होगा यह शासनादेश में जिक्र नहीं किया गया था।

24


बाद में शासन द्वारा कट-ऑफ अंक की घोषणा की गई, जिसके तहत सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 में से 97 (65 फीसदी) और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 150 में 90 अंक (60 फीसदी) लाने की बात कही गई।
 

34


कट ऑफ को लेकर परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी। इसकी सुनवाई के बाद 3 मार्च 2020 को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था।

44

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-11 के साथ हुई लॉकडाउन समीक्षा बैठक की। इस दौरान कहा कि कोर्ट के निर्णय से 69000 शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे प्रदेश के स्कूलों को योग्य शिक्षक मिलेंगे। राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सही थी। 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories