सोनभद्र में हादसा:पॉवर कारपोरेशन की लैंको परियोजना में बॉयलर गिरा, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

Published : Apr 04, 2021, 10:37 AM IST

सोनभद्र (Uttar Pradesh) । 1200 मेगावाट की अनपरा-सी लैंको परियोजना में रविवार सुबह अचानक बॉयलर गिर गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के समय 16 मजदूर काम कर रहे थे। वे बॉयलर के नीचे दब गए। CISF के जवानों ने अन्य मजदूरों की मदद से सभी मजदूरों का रेस्क्यू किया है। 13 मजदूर घायल हुए हैं। जिनमें 5 की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PREV
15
सोनभद्र में हादसा:पॉवर कारपोरेशन की लैंको परियोजना में बॉयलर गिरा, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश

हादसे की खबर पाकर तमाम मजदूर व उनके परिजन यूनिट के बाहर जुट गए। परियोजना के भीतर हादसा स्थल पर जाने की जिद करने लगे। पुलिस ने उन्हें रोका तो नारेबाजी की गई। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि समझा बुझाकर लोगों को शांत कर दिया गया है।
 

25

1200 मेगावाट की अनपरा सी लैंको परियोजना में 600 मेगावाट की यूनिट नंबर 2 के बॉयलर अनुरक्षण के लिए 80 मीटर ऊंचाई मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बॉयलर गिर गया। इससे आसपास काम कर रहे 16 मजदूर दब गए। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

35

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर उन्हें नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज चल रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोनभद्र में निजी कंपनी, लैंको के थर्मल पावर प्लांट में हुई दुर्घटना को संज्ञान में लिया है। 

45

सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया कि मौके पर तत्काल राहत कार्य कराया जाए। घायलों का समुचित इलाज कराया जाए तथा जो गंभीर घायलों में बेहतर रहा स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर भेजा जाए।

55

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मौके पर किसी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए। दुर्घटना की जांच के निर्देश भी उन्‍होंने जारी किया है। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा को निर्देश दिया है कि वह घटना की जांच करके ज़िम्मेदारी तय करें और तत्काल प्रभावी कार्रवाई भी करें। 

Recommended Stories