दरियादिलीः एक बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए एक्टर सोनू सूद ने विदेश से बुलाया डॉक्टर

झांसी (Uttar Pradesh) । रील लाइफ में अक्सर खलनायक की भूमिका निभाने वाले सोनू सूद अब लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे है। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद जबरदस्त सुर्खियों में आए बॉलीवुड के इस एक्टर ने अभी तक जरूरतमंदों की मदद करते जा रहे है। अब सरकार के भी स्तर से कोई मदद न मिल पाने पर परेशान एक मजदूर परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने मजदूर के 9 साल के बच्चे को बचाने के लिए विदेश से डॉक्टर बुलवा लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 2, 2021 8:02 AM IST / Updated: Feb 02 2021, 01:57 PM IST
15
दरियादिलीः एक बच्चे की जिंदगी बचाने के लिए एक्टर सोनू सूद ने विदेश से बुलाया डॉक्टर

शिवाजी नगर निवासी मजदूर धर्मेंद्र के 9 साल के बेटे लकी का दिल दाईं ओर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जन्म के बाद से धर्मेंद्र ने बेटे को स्थानीय सरकार अस्पताल, जिला अस्पताल, एम्स समेत देशभर के कई बड़े अस्पतालों में इलाज कराने के प्रयास किए। हर जगह डॉक्टरों ने दिल में छेद होने की पुष्टि की। 
 

25

महंगा इलाज कराना मजदूर परिवार के लिए संभव नहीं था। इसकी जानकारी होने पर पिछले दिनों एक संस्था ने इसे लेकर सोनू सूद को ट्वीट किया गया, जिसके बाद सोनू सूद ने बच्चे के इलाज के लिए पहल की है।

35

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लकी नाम के इस बच्चे की पीड़ा सुनकर फिल्म एक्टर की आंखें नम हो गईं, जिसके बाद उन्होंने विदेश से डॉक्टर बुलाकर उसका इलाज कराने का फैसला लिए।

45

परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि सोनू सूद के मैनेजर ने लकी के पिता से फोन पर बात की थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि तीन फरवरी को लकी के दिल का ऑपरेशन सोनू सूद कराएंगे। इसके लिए वो विदेश से डॉक्टरों को बुलाए हैं।

55

लकी के पिता धर्मेंद्र ने बताया कि अब बेटे का इलाज हो सकेगा। इसके लिए उन्होंने लकी के परिवार को मुंबई भी बुला लिया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos