कानपुर(Uttar Pradesh). 19 साल पहले कानपुर के शिवली थाने में हुई राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड की नए सिरे से जांच होगी। कानपुर शूटआउट की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार रात ये संकेत दिए हैं। एसआईटी ने संतोष शुक्ला के भाई मनोज शुक्ला को यकीन दिलाया है कि, राज्यमंत्री की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे तो अपने अंजाम तक पहुंच चुका है। लेकिन उसके दोषी साथियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। एसआईटी में मनोज शुक्ला को लखनऊ बुलाया गया है। माना जा रहा है कि राज्यमंत्री संतोष शुक्ला की हत्या के मामले में एसआईटी उनके भाई से अहम जानकारी लेगी। बता दें कि गैंगस्टर विकास दुबे को 8 पुलिसकर्मियों के बाद पुलिस मुठभेड़ में बीते 10 जुलाई को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है। कुछ लोगों ने इसे फर्जी एनकाउंटर बताया था जिसके बाद इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई है।