बीटेक करने के बाद नहीं मिली नौकरी, फिर ये शख्स खुद को बताने लगा अमित शाह का भांजा, विधायकों से करता था ठगी

Published : Dec 01, 2020, 01:47 PM IST

आगरा (Uttar Pradesh() । गृहमंत्री अमित शाह का भांजा बनकर विधायक योगेंद्र उपाध्याय से ठगी की कोशिश करने के आरोप में पकड़ा गया शख्स यश अमीन उर्फ यामीन उर्फ आमिर हैं, जो गुजरात के अहमदाबाद का निवासी है। जिसे पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बता दें कि आरोपी बीटेक पास है। इससे पहले उज्जैन में एक विधायक से ठगी के मामले में जेल गया था। छूटने के बाद वह फिर से यही काम करने लगा। फर्रुखाबाद के विधायक से भी धोखाधड़ी कर चुका है। आरोपी के निशाने पर भाजपा नेता और अधिकारी रहते थे। 

PREV
16
बीटेक करने के बाद नहीं मिली नौकरी, फिर ये शख्स खुद को बताने लगा अमित शाह का भांजा, विधायकों से करता था ठगी


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक योगेंद्र उपाध्याय से आरोपी यश अमीन उर्फ यामीन उर्फ आमिर ने गृहमंत्री अमित शाह के भांजे विराज शाह के रूप में बात की थी। इसके बाद मिलने आया था। रविवार को उसने बाजार से कपड़े खरीदे थे। 40 हजार रुपये का भुगतान करने की कहने पर विधायक के बेटे को शक हो गया था। वह उसे घर ले आए थे। 
 

26


विधायक ने गृहमंत्री के पीए से बात करके पता किया तो आरोपी की पोल खुल गई। इस पर विधायक ने आरोपी को थाना नाई की मंडी पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन, थाना लेकर आने के बाद नाई की मंडी पुलिस आरोपी से दो घंटे तक पूछताछ की हिम्मत नहीं कर सकी। 

36

बताते हैं कि पहले पुलिस को धमकाता रहा। कह रहा था कि वह गृहमंत्री अमित शाह का भांजा विराज शाह है। दिल्ली फोन कर दिया है। वहां से फोन आते ही सब जान जाएंगे, वह क्या है? इस कारण पुलिसकर्मी भी शुरुआत में पूछताछ नहीं कर रहे थे। विधायक योगेंद्र उपाध्याय के पुष्टि करने के बाद ही पुलिस कर्मी पूछताछ की हिम्मत कर सके। बाद में पूछताछ में ठगी की बात कबूल की।
 

46


एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि आरोपी के मोबाइल में एक पासपोर्ट की कॉपी की फोटो थी। इस पर उसका फोटो लगा था। वह खुद को विराज शाह पुत्र अश्विन भाई बता रहा था। मगर, ऐसा नहीं था।

56


पुलिस को आरोपी की कुछ और आईडी मिली हैं। इन पर यामीन और आमिर लिखा है। वह इसी तरह से ठगी करता है। उसने सिविल में बीटेक किया है। मगर, नौकरी नहीं लगी है। इस पर वह ठगी करने लगा। 

66


यश अमीन उर्फ यामीन उर्फ आमिर ने इससे पहले वर्ष 2016 में एक विधायक से ठगी की थी। तब, वह पकड़ा गया था। जिसे पुलिस ने जेल भेजा था। वह अपने झांसे में भाजपा नेता और अधिकारियों को लेता है। क्योंकि यह लोग गृहमंत्री का नाम लेने पर उससे अच्छा व्यवहार करते थे।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories