15 लाख दीयों से जगमग हो गए काशी के घाट, एक क्लिक में देखें भव्य देव दीपावली की 10 तस्वीरें

Published : Nov 30, 2020, 06:29 PM ISTUpdated : Nov 30, 2020, 08:03 PM IST

वाराणसी (, Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना काल में पहली बार आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आए हैं। बता दें कि पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में 12 किलोमीटर नौकायन किए। इतना ही नहीं अपने पौने सात घंटे के प्रवास के दौरान वह 66 किलोमीटर का सफर भी सड़क मार्ग से करेंगे। आइये देखते हैं किस तरह से बनाई जा रही काशी में देव दीपावली, देखिए एक क्लिक में शानदार तस्वीरें।

PREV
110
15 लाख दीयों से जगमग हो गए काशी के घाट, एक क्लिक में देखें भव्य देव दीपावली की 10 तस्वीरें

वाराणसी में देव दीपावली के अवसर पर जलाए गए दीये।

210

घाट के बहल रेत पर कुछ इस तरह जलाए गए दीये।

310

वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर जगमग हुए घाट। 

410

घाट किनारे सीढ़ियों पर जलाए गए दीये।

510

काशी के देव दीपावली के अवसर पर कुछ इस तरह दिख रहा घाट किनारे नजारा। 

610

देव दीपावली पर घाट किनारे सीढ़ियों पर जलाए गए दीये।

710

घाट के बगल सीढि़यों पर दीपक जलाते लोग।

810

देव दीपावली के मौैके पर राज घाट का नजारा।

910

पीएम नरेंद्र मोदी ने जलाया था ये दीपक

1010

घाट किनारे रेत पर कुछ इस तरह जलाए गए दीये।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories