इसके बाद पीड़ित पिता सुबह पुत्री को लेकर कोतवाली पहुंचा और घटना से अवगत कराते हुए तीन आरोपितों के खिलाफ तहरीर दी। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने रविवार की शाम विशाल भार्गव, आलोक वर्मा, कुलदीप कुमार जायसवाल पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा।