107 लोगों की मौतों का जिम्मेदार माना जा रहा ये शख्स,10 दिन में ऐसे हुआ गिरफ्तार,6 राज्यों में खोज रही थी पुलिस

अलीगढ़ (Uttar Pradesh) । जहरीली शराब के सेवन करने से हुईं मई माह में हुई 107 लोगों की मौतों के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि उसे छह राज्यों में पुलिस खोज रही थी। 500 से ज्यादा नंबरों की कॉल डिटेल खंगाल चुकी थी। जबकि 100 से ज्यादा रिश्तेदारों को यहां रेकी की और 100 से ज्यादा मुखबिर एक्टिवेट करने पड़े थे।। जिसके बाद पुलिस ने उसे शनिवार की रात बुलंदशहर बॉर्डर से दबोचने में कामयाब हुई। इस तरह अब तक कुल 17 मामलों में 61 लोग पकड़े गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 8:23 AM IST
15
107 लोगों की मौतों का जिम्मेदार माना जा रहा ये शख्स,10 दिन में ऐसे हुआ गिरफ्तार,6 राज्यों में खोज रही थी पुलिस

बताते चले कि ऋषि शर्मा 28 मई से ही लापता चल रहा था, जिसपर पुलिस ने एक लाख रुपए का ईनाम रखा था। वहीं, इस मामले में पुलिस ने 50 हजार के इनामी विपिन यादव, 25 हजार के इनामी मुनीश शर्मा और नीरज चौधरी को पहले ही पकड़ा जा चुका है। 

25

नीरज चौधरीआरएलडी नेता अनिल चौधरी का साला है। ऋषि और नीरज अपने राजनीतिक रसूख के चलते जहरीली शराब बनाकर बाजार में बेचते थे। ऋषि शर्मा के दो भाइयों, पत्नी, बेटा और भांजे भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

35

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा था कि अगर ऋषि शर्मा जल्द हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति की कुर्की करने की भी प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी। इससे पहले शनिवार को ऋषि के एक फार्म हाउस और होटल की चारदीवारी को ध्वस्त किया गया। प्रशासन ऋषि की संपत्तियों की जांच कर रही है। 

45

एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक अब आरोपियों की 5 करोड़ की संपत्ति ध्वस्त की जा चुकी है। 100 करोड़ की अवैध संपत्ति चिन्हित की गई है।
 

55

एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जो भी सरकारी संपत्ति मिलती है उसको मुक्त कराएंगे। इनकी जितनी भी संपत्ति है, इनकी जो रिकॉर्ड तहसीलदार स्तर से डीएम को भेजा गया है। इस आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है कि इनके पास अन्य नामों से भी संपत्तियां होंगी। जो कम से कम 40 से 50 करोड़ से कम नहीं हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos