21 मई की देर रात लगभग साढ़े बारह बजे यूपी पुलिस के 112 मुख्यालय में एक वॉट्सएप मैसेज के जरिए भी धमकी मिली थी। यह मैसेज डायल 112 की सोशल मीडिया डेस्क के वॉट्सएप नंबर पर आया था। मैसेज में लिखा था, 'सीएम योगी को मैं बम से मारने वाला हूं। आरोपी का नाम कामरान था, जिसने पकड़ने जाने पर कहा था कि मुझे ऐसा करने के एवज में एक करोड़ रुपए देने की बात कही गई है।