मां ने कहा- नहीं हुई शादी, कैसे वो हुई मेरी बहू
आयुष की मां विधायक जयदेवी ने कहा है कि आयुष को फंसाया गया है। आयुष सिर्फ 19 साल का है और लड़की 25 साल की है। वो जानती थी, सांसद का बेटा है। न शादी हुई और न ब्याह हुआ तो कैसे वो मेरी बहू हुई। मीडिया के पास जाकर हमें बदनाम किया। अभी मामले की छानबीन हो रही है। उसकी शादी भी हो चुकी है, उसका बच्चा भी है।