सांसद बहू ने कहा-आयुष को वैश्या के पास ले जाता था बॉबी, ज्यादा बोलूंगी तो जिंदगी नरक बन जाएगी

लखनऊ (Uttar Pradesh) । मोहनलाजगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष द्वारा कथित खुद पर गोली चलवाने मामले में नया मोड़ आ गया है। सांसद के बेटे आयुष ने वीडियो जारी कर रहा है कि पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया। वहीं, अब सांसद पुत्र की पत्नी अंकिता ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कई राज खोले हैं। उसने यहां तक कहा कि खुद आयुष ने उसे बताई है कि उसका दोस्त बॉबी, वैश्या के पास लेकर जाता था, ताकि मुझसे उसकी दूरियां बने। ससुरालवाले बोलने के लिए मजबूर न करें नहीं, तो मैं बोलूंगी तो बहुत बदनामियां होंगी। बता दें कि मड़ियांव कोतवाली क्षेत्र में दो मार्च की रात 2:10 बजे आयुष पर फायरिंग हुई थी। बाद में आयुष के साले आदर्श को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। जबकि आयुष अभी फरार है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 9, 2021 1:52 PM IST
15
सांसद बहू ने कहा-आयुष को वैश्या के पास ले जाता था बॉबी, ज्यादा बोलूंगी तो जिंदगी नरक बन जाएगी

मेरे पास कोई विकल्प नहीं
अंकिता ने दावा है किया है कि आयुष ने कहा था कि अगर तुम मेरे लिए अपने भाई के खिलाफ बयान नहीं दोगी तो तुम्हें फंसा देंगे। ना ससुराल वाले मेरे साथ हैं और ना ही मायके वाले, मेरे पास कोई विकल्प नहीं है मैं पूरी तरह अकेली हो चुकी हूं।
 

25

आयुष के दोस्त पिलाते थे होटल में शराब
अंकिता ने बताया, 'मैं आयुष की पत्नी हूं और मुझे पत्नी का हक चाहिए। मेरी शादी 8 महीने पहले हुई है। मुझे शादी से पहले यह नहीं पता था कि मेरा पति आयुष नशा करता है। आयुष के दोस्त विनय वर्मा उसे होटल ले जाकर शराब पिलाते थे।

35

आयुष के भाई ने दी है जान से मारने की धमकी
अंकिता ने कहा कि मुझे आयुष के बड़े भाई विकास किशोर ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि बहुत बदनामी हो गई है, अब तुम्हारी हत्या कर दूंगा और तीन चार साल जेल में रहकर वापस आ जाउंगा। आरोप लगाया कि आयुष के घरवाले उस पर मुझे छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं। 
 

45

मां ने कहा- नहीं हुई शादी, कैसे वो हुई मेरी बहू
आयुष की मां विधायक जयदेवी ने कहा है कि आयुष को फंसाया गया है। आयुष सिर्फ 19 साल का है और लड़की 25 साल की है। वो जानती थी, सांसद का बेटा है। न शादी हुई और न ब्‍याह हुआ तो कैसे वो मेरी बहू हुई। मीडिया के पास जाकर हमें बदनाम किया। अभी मामले की छानबीन हो रही है। उसकी शादी भी हो चुकी है, उसका बच्‍चा भी है।
 

55

अंकिता ने मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं लगाया
आयुष ने कहा कि अंकिता ने शादी के बाद कभी मंगलसूत्र और सिंदूर नहीं लगाया और आज वह खुद को सांसद की बहू के तौर पर खुद को मीडिया के सामने पेश कर रही है। मीडिया अंकिता के गांव बहराइच में हुजूरपुर जाकर वहां पता करे, उसके कारनामे के बारे में। उसने कई शादियां की थी। प्रदीप कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से शादी कर चुकी है और अभी तक तलाक नहीं हुआ है। उसने कहा कि जब तक मेरे पास पैसे थे तब तक मैंने अंकिता और उसके घर वालों को पेट पाला है। जब पैसे हुए खत्म तो अंकिता ने अपना रूप दिखाया।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos