बड़ौत कोतवाली पुलिस ने 7 कफन चोर गिरफ्तार किया है। जिनमें प्रवीण जैन, आशीष जैन, श्रवण शर्मा, ऋषभ जैन, राजू शर्मा, बबलू व शाहरुख खान शामिल हैं। पकड़े गए लोगों के पास से 520 मुर्दों की चादर, 127 कुर्ते, 140 सफेद कमीज सहित महिलाओं के भी कपड़े बरामद किए हैं, जिनमे कोरोना संक्रमित मुर्दो के कपड़े और कफन शामिल हैं।