100 फुट ऊंचे पानी टंकी पर चढ़ा लैब टेक्निशियन, प्रेमिका के आने पर छलांग लगाकर किया लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

Published : May 09, 2021, 06:47 PM IST

मऊ (Uttar Pradesh) । सौ फुट पानी की टंकी पर चढ़े प्रेमी ने रविवार को प्रेमिका के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी नीचे गिरने से मौत हो गई। मृतक एक प्राइवेट अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। यह पूरा मामला सरायलखनसी थाना क्षेत्र का है।

PREV
14
100 फुट ऊंचे पानी टंकी पर चढ़ा लैब टेक्निशियन, प्रेमिका के आने पर छलांग लगाकर किया लव स्टोरी का दर्दनाक अंत

बलिया के रसड़ा तहसील के बैजलपुर गांव निवासी सतीश कुमार (26) मऊ के सरायलखनसी थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में लैब टेक्नीशियन था। उसकी कथित प्रेमिका भी इसी अस्पताल में काम करती है। 

24

दोनों के बीच लंबे अरसे से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन, रविवार को दोनों के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ। इसके बाद संतोष अस्पताल से बाहर निकल गया।
 

34

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ देर बाद सतीश कुमार अस्पताल कैंपस में पानी की टंकी पर चढ़ गया। उसने प्रशासन और मीडिया के लोगों को मौके पर बुलाने की मांग की। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस पहुंची और संतोष को नीचे उतरने के लिए मनाया। लेकिन वह अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग करने लगा।
 

44

अस्पताल प्रशासन और पुलिस वालों ने प्रेमिका को बाहर बुलाया। सोचा कि उसकी बात मानकर संतोष नीचे उतर आए। लेकिन प्रेमिका के सामने आते ही संतोष ने टंकी से छलांग लगा दी। यह देख लोग दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories