मेरठ में हॉटस्पॉट को सील करने गई पुलिस टीम पर हमला, सिटी मजिस्ट्रेट व दारोगा घायल
मेरठ (Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच हमारी मदद को सड़क पर पसीना बहा रहे कोरोना वारियर्स पर हमले जारी हैं। अब मेरठ में हॉटस्पॉट का निरीक्षण कर सील करने गई टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। उनके इस हमले में राजपत्रित अधिकारी के साथ दारोगा भी घायल हो गए हैं। उपद्रवियों द्वारा पथराव के बाद आस पास के थानों से और पुलिस बुला ली गई। जिसके बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिया कर गया है।
मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। पुलिस टीम सिटी मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ उस इलाके का निरीक्षण के लिए गई थी। वहां निरीक्षण के बाद इलाके की बैरीकेटिंग की जाने लगी। हॉटस्पॉट को सील करने के दौरान क्षेत्र के कुछ उपद्रवियों की पुलिस से कहासुनी हो गई।
जिसके बाद उपद्रवियों ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार व दारोगा मुकेश कुमार घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस उपद्रवियों की खोजबीन में लगी हुई है।
हॉटस्पॉट एरिया को सील करने गए सिटी मजिस्ट्रेट व दारोगा ने उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह बवाल पर आमादा थे। उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव से सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार के हांथ में गंभीर चोट लगी ,जबकि दारोगा मुकेश कुमार भी पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पथराव के बाद पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात कर दी गई है। जिसके बाद एसपी सिटी की अगुवाई में हॉटस्पॉट एरिया के चिन्हीकरण के बाद इलाके को सील किया जा रहा है। उधर पथराव करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लग गई है।