कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राम मंदिर का कार्यक्रम शुभ मुहूर्त में नहीं हो रहा है। यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कोरोना से संक्रमित हो गए है, जबकि कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का निधन हो गया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील भी की कि वे प्रधानमंत्री को ऐसा करने से रोकें।