लॉकडाउन होने पर ऑटो चालक बेंचने लगा सब्जी, अब निकला कोरोना पॉजिटिव, 2000 लोग होम क्वारंटाइन

आगरा (Uttar Pradesh)।  आगरा में 241 लोग अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित है, जिनमें पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी स्थिति में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ इस जिले पर नजर लगाए हुए हैं। इसी बीच ताज नगरी के फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने वाले एक शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित की पुष्टि हुई है, जिसके बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आनन-फानन में प्रशासन ने चमन लाल बाड़ा इलाके को सील कर दिया है। साथ ही करीब 2000 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है।
 

Ankur Shukla | Published : Apr 19, 2020 6:53 AM IST
16
लॉकडाउन होने पर ऑटो चालक बेंचने लगा सब्जी, अब निकला कोरोना पॉजिटिव, 2000 लोग होम क्वारंटाइन

संक्रमित मरीज ऑटो चलाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह फ्रीगंज के चमन लाल बाड़े में सब्जी बेचने लगा। बीमार पड़ने पर जब उसका कोरोना टेस्ट हुआ तो वह पॉजिटिव पाया गया। (फाइल फोटो)

26

अब जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने की है। फिलहाल इलाके के 2000 लोगों को एहतियातन क्वारंटाइन कर दिया गया है। (फाइल फोटो)

36

आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट के रूप में उभरकर सामने आया है। यहां 241 मरीज कोरोना से संक्रमित है, जबकि कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। (फाइल फोटो)
 

46
56

बता दें कि आगरा में सबसे पहले शू कारोबारी का परिवार संक्रमित हुआ था। इसके बाद धीरे-धीरे कोरोना पाजिटिव की संख्या बढ़ रही थी। अचानक जमातियों ने शहर को डरा दिया, जबकि अब तक 78 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। (फाइल फोटो)
 

66

डॉक्टर्स कहते हैं हालात कम्यूनिटी संक्रमण जैसे हो सकते हैं। मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस शहर के स्थिति की पल-पल खबर ले रहे हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि जो नए मामले आए हैं, उनमें ज़्यादातर पहले से क्‍वारंटाइन हैं। (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos