अंकिता का सामने लाया असली चेहरा
मीडिया अंकिता के गांव बहराइच में हुजूरपुर जाकर वहां पता करे, उसके कारनामे के बारे में। उसने कई शादियां की थी। प्रदीप कुमार सिंह नाम के व्यक्ति से शादी कर चुकी है और अभी तक तलाक नहीं हुआ है। उसने कहा कि जब तक मेरे पास पैसे थे तब तक मैंने अंकिता और उसके घर वालों को पेट पाला है। जब पैसे हुए खत्म तो अंकिता ने अपना रूप दिखाया।
(फोटो में आयुष का साला)