ये हैं यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 में जगह बनाने वाले स्टूडेंट, किसी के पिता किसान तो कोई चलाता है दुकान

लखनऊ(Uttar Pradesh).  डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार दोपहर लोक भवन में यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया। हाईस्कूल तथा इंटर परीक्षा के परिणाम का छात्र-छात्राओं को लम्बे समय से इंतजार था। लखनऊ में पहली बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया।  डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा गया है। हाईस्कूल का परिणाम पिछले वर्ष से काफी अच्छा आया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मालिक प्रदेश में टॉपर रहे । 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 2:31 PM IST / Updated: Jun 27 2020, 08:03 PM IST
15
ये हैं यूपी बोर्ड परीक्षा में टॉप 5 में जगह बनाने वाले स्टूडेंट, किसी के पिता किसान तो कोई चलाता है दुकान

1st Rank - हाईस्कूल में बागपत की रिया वर्मा व इंटरमीडिएट में भी बागपत के ही अनुराग मालिक टॉपर रहे।

25

2nd Rank - हाईस्कूल में बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा और इंटरमीडिएट में प्रयागराज के प्रांजल सिंह रहे । 

35

3rd Rank- हाईस्कूल में बाराबंकी के योगेश सिंह और इंटरमीडिएट में औरैया के उत्कर्ष शुक्ला रहे ।

45

4th- हाईस्कूल में सुलतानपुर की शिवानी वर्मा, मुरादाबाद के गौरव कुमार और कानपुर के शोभित कुमार रहे। जबकि इंटरमीडिएट में उन्नाव के वैभव त्रिपाठी ने बाजी मारी ।

55

5th- हाईस्कूल में फ़तेहपुर की शिवानी विश्वकर्मा, आगरा की अंशिका बघेल और बाराबंकी के नितेश कुमार रहे, जबकि इंटरमीडिएट में सुल्तानपुर की आकांक्षा सिंह ने बाजी मारी ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos