यूपी बोर्डः गांव के इस कॉलेज से छात्रों ने किया है 10वीं और 12वीं टॉप, पिछले साल भी इसी कॉलेज ने दिया था टॉपर

बागपत ( Uttar Pradesh) । आज यूपी बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस बार 10वीं में रिया जैन ने 96.67 प्रतिशत और अनुराग मलिक ने 12वीं की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर बोर्ड की परीक्षा के टॉपर हैं, दोनों बागपत जिले के श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत के स्टूडेंट हैं। इतना ही नहीं इंटर में छठे नंबर पर आई छात्रा भी इसी कॉलेज से हैं। एक ही कॉलेज के दो बच्चों द्वारा यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षा टॉप करना किसी कॉलेज के लिए बहुत बड़ी बात है। खास बात यह है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस कॉलेज के छात्र ने टॉप किया है। बीते वर्ष भी इस कॉलेज ने टॉपर दिया था। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2020 11:25 AM IST / Updated: Jun 27 2020, 04:59 PM IST

16
यूपी बोर्डः गांव के इस कॉलेज से छात्रों ने किया है 10वीं और 12वीं टॉप, पिछले साल भी इसी कॉलेज ने दिया था टॉपर


श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत तक पहुंचने के लिए मुख्य सड़क से करीब 15 किमी चलना पड़ता है। यह कॉलेज गांव में चलने है।
 

26


श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र अनुराग मलिक को इंटर की परीक्षा में 97 फीसद नंबर मिले हैं। अनुराग ने यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में टॉप किया है। 
 

36


हाईस्कूल की परीक्षा में टॉप करने वाली छात्रा रिया जैन (96.67 प्रतिशत) भी श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज की ही स्टूडेंट हैं। एक ही कॉलेज के दो बच्चों का यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षा टॉप करना एक कॉलेज के लिए बड़ी बात है। 

46


पिछले वर्ष बागपत जिले में टॉप करने वाले छात्र भी श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज बड़ौत से ही थी। इंटर की टॉपर तनु के 97.80 प्रतिशत नम्बर आए थे तो युवराज के 94.60 प्रतिशत नम्बर आए थे।

56

कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश तोमर बताते हैं क‍ि हर वर्ष हमारे कॉलेज से लड़के-लड़कियां बागपत जिले में टॉप करते हैं। बहुत सारे छात्र 84 प्रतिशत से अधिक नम्बर लाते हैं।
 

66

कॉलेज के प्रिंसिपल राजेश तोमर बताते हैं क‍ि बच्चों की पढ़ाई अच्छे से हो, रटने के बजाए वो सीखें इसके लिए टीचरों पर बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं। हम महीने में एक बार बच्चों का टेस्ट लें या नहीं, लेकिन टीचरों की समीक्षा जरूरत होती है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos