पीड़ित पक्ष का आरोप है देर रात पुजारी की जीप से दरिंदे शव को मृतका के दरवाजे पर फेंककर चले गए। वहीं, कुएं में गिरने की झूठी कहानी बताने लगे। इतना ही नहीं,17 घंटे बाद भी महिला की लाश घर के बाहर पड़ी रही और शिकायत के बावजूद पुलिस सोती रही। सोमवार की सुबह मृतका के रिश्तेदार खुद थाने पहुंचे। जिनसे कहा गया कि पुलिस पहुंच रही है।