बदायूं (Uttar Pradesh) । अब उत्तर प्रदेश में निर्भया जैसी बड़ी घटना हुई है। रोजाना की तरह मंदिर में पूजा करने गई आंगनबाड़ी सहायिका के साथ दरिंदों ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी। शर्मसार करने वाली इस घटना में पुजारी और उसके चेलों का नाम सामने आया है। वहीं, अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के लिए पुजारी ने कुएं में गिरने की कहानी भी बना डाली। लेकिन, आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैवानियत की पूरी कहानी ही सामने आ गई, जिसके मुताबिक प्राइवेट पार्ट का आंतरिक हिस्सा फट जाने के बाद खून रोकने के लिए कपड़ा और रूई ठूंसने, पैर, पसली टूटने और फेफड़ा तक फट जाने की बात सामने आई है। दूसरी ओर 17 घंटे तक गुनाहगारों को बचाने की कोशिश में जुटे उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि एक आरोपी की तलाश है।