तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पोते को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की फिर सारा राज खुल गया। इसके बाद पोते के ही निशानदेही पर तालाब किनारे मिट्टी में दबाकर रखे गए बक्से का बरामद कर लिया, जिसके मृतक का कंकाल मिला। इसके बाद फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फिर आरोपी को जेल भेज दिया गया।