बाराबंकी (Uttar Pradesh) । पोते ने ही अपने दादा की गला दबाकर हत्या कर दिया। इसके बाद उसके शव को बाक्स में भरकर पानी भरे तालाब किनारे मिट्टी में दफन कर दिया। फिर, झूठी कहानी बनाकर दादा के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराकर मामले को खत्म कर दिया। लेकिन, छह महीने बाद एक गलती से अपने पत्नी के साथ बातचीत कर रहा था कि दादी को पूरे राज का पता चल गया, जिसके बाद पोते पर विश्वास करने वाले दादी ने पुलिस को बुलाकर पूरी कहानी सुना दी। यह मामला जैदपुर के ग्राम गंजरिया मजरे गढ़ी राखमऊ का है।