दरअसल, यह सनसनी वारदात 28 दिसंबर की रात करीब 12 बजे अकिल थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव से सामने आई थी। जहां एक अज्ञात शख्स ने किसान तबरेज अहमद की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। मामले के खुलासा के लिए लोकल पुलिस के अलावा SOG को भी लगाया गया था। अब इस हत्याकांड का खुलासा हो गया है, जहां पुलिस ने नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर लिया है।