दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार सुबह मुरादनगर के श्मशान में हुआ था। बता दें कि शनिवार देर रात शहर के फल कारोबारी 65 साल के जयराम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। करीब 100 से ज्यादा लोग उसके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी तो लोग उससे बचने के लिए श्मशान घाट की गैलरी की छत के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक गैलरी का लेंटर गिर गया और नीचे खड़े लोग मलबे में दब गए।