प्रियंका गांधी बेटे को इस वजह से लेकर आई हैं यूपी, दिखाना चाहती हैं कुछ यादगार चीजें

प्रयागराज (Uttar Pradesh) । कांग्रेस के महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। वह गुरुवार को प्रयागराज में पूरे दिन रहेंगी। इस दौरान वे अपने दोनों बच्चों को भी साथ लेकर आई हैं। हालांकि उनका मकसद बच्चे को परनाना की विरासत दिखा है। ऐसे में आपको विस्तार से बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 7:43 AM IST / Updated: Feb 11 2021, 03:31 PM IST

15
प्रियंका गांधी बेटे को इस वजह से लेकर आई हैं यूपी, दिखाना चाहती हैं कुछ यादगार चीजें

प्रियंका गांधी अपने साथ अपने बेटे रेहान और बेटी मिराया को भी लेकर आ रही हैं। साथ में उनके कुछ दोस्त भी आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बच्चों को लाने का मकसद केवल यह है कि वह करीब से मां के परनाना की पुश्तैनी विरासत को भी देख सकेंगे। बताते चले कि इसके पहले भी राहुल और प्रियंका जब आनंद भवन आए थे, तब दोनों बच्चे आए थे। हालांकि, उस समय प्रियंका ज्यादा देर नहीं ठहरी थीं। 

(फाइल फोटो)
 

25

रेहान राजीव वाड्रा अपने नाना राजीव गांधी का नाम अपने नाम के साथ लगाते हैं। उनका जन्म 29 अगस्त 2000 को हुआ था। रेहान अक्सर अपनी मां के साथ भी नजर आते हैं और कई बार अमेठी का दौरा भी कर चुके हैं। बताते हैं कि वह एक बार अमेठी में रुके थे, जहां उन्होंने दलित के घर में खाना खाया और रात में आंगन में खाट लगाकर सो गए।
(फाइल फोटो)

35

रेहान ने दून स्कूल से अपनी प्राथमिक श‍िक्षा ली है। स्कूल में भी रेहान ने बेहद साधारण बच्चे की तरह पढ़ाई की है। हालांकि वहां भी स्कूल प्रशासन उनकी सुरक्षा को लेकर काफी सजग रहता था, उनकी सुरक्षा को लेकर स्कूल में पूरी व्यवस्था कराई गई थी।
(फाइल फोटो)

45

पार्टी से जुड़े लोगों के मुताबिर रेहान राजीव वाड्रा की राजनीतिक इच्छाशक्ति को लेकर बहुत चर्चा की जाती है। कांग्रेसियों का एक खेमा ये भी मानता है कि राहुल के बाद कांग्रेस की राजनीतिक विरासत रेहान को मिल सकती है। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रेहान राजीव वाड्रा राजनीतिक मैदान में कई पॉलिटिकल इवेंट में अपने मामा राहुल गांधी का साथ देते नजर आए।
(फाइल फोटो)

55

प्रियंका गांधी की बेटी मिराया ने भी अपनी पढ़ाई देहरादून के एक स्कूल से की है। वो देखने में सरल हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि वो देखने में अपनी मां के पूरी तरह विपरीत हैं। मिराया का विशुद्ध भारतीय चेहरा मोहरा है, जबकि उनकी मां उनसे एकदम अलग दिखती हैं।
(फाइल फोटो)
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos