प्रियंका गांधी अपने साथ अपने बेटे रेहान और बेटी मिराया को भी लेकर आ रही हैं। साथ में उनके कुछ दोस्त भी आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि बच्चों को लाने का मकसद केवल यह है कि वह करीब से मां के परनाना की पुश्तैनी विरासत को भी देख सकेंगे। बताते चले कि इसके पहले भी राहुल और प्रियंका जब आनंद भवन आए थे, तब दोनों बच्चे आए थे। हालांकि, उस समय प्रियंका ज्यादा देर नहीं ठहरी थीं।
(फाइल फोटो)