6 घंटे तक चलेगा राम मंदिर का भूमि पूजन, ये खास मेहमान होंगे शामिल, आज तैयारियों का जायजा लेंगे CM योगी

अयोध्या(Uttar Pradesh). अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर अभी तक पीएमओ से भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या पहुंचने को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी न किया गया हो, लेकिन अयोध्या में 5 अगस्त को भूमि पूजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए सप्तपुरियों समेत देश के प्रमुख धार्मिक स्थानों की मिट्टी और नदियों के जल पहाड़ों की मिट्टी मंगाई जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि राम मंदिर का भूमि पूजन 5 से 6 घंटे तक चलेगा जिसमे से 2 घंटे तक स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जाकर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 6:30 AM IST / Updated: Jul 25 2020, 12:04 PM IST

15
6 घंटे तक चलेगा राम मंदिर का भूमि पूजन, ये खास मेहमान होंगे शामिल, आज तैयारियों का जायजा लेंगे CM योगी

राम मंदिर के भूमि पूजन अनुष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा के कुछ शीर्ष नेता और विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े पदाधिकारी शामिल हैं। 

25

राम मंदिर के भूमि पूजन अनुष्ठान में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए कुछ खास लोगों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें राम मंदिर आंदोलन से जुड़े भाजपा के कुछ शीर्ष नेता और विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बड़े पदाधिकारी शामिल हैं। 

35

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या जाकर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेंगे। हांलाकि अभी तक पीएमओ से पीएम मोदी के आने के संदर्भ में कोई सूचना जारी नहीं हुई है लेकिन इस भूमि पूजा को मेगा इवेंट बनाने की तैयारी की जा रही है।सीएम योगी अयोध्या में भूमि पूजा की तैयारियों के साथ ही साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के आलावा covid-19 पर भी अधिकारियों से बात करेंगे।
 

45

राम मंदिर के लिए भूमि पूजन अनुष्ठान की पूजा पद्धति वैदिक रीति रिवाज से रामानंदी परंपरा के अनुसार संपन्न होगी। यह अनुष्ठान वैसे तो लगभग 5 से 6 घंटे चलेगा लेकिन इसमें वह 2 घंटे बहुत महत्वपूर्ण होंगे, जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। इसी के अनुसार पूरे भूमि पूजन कार्यक्रम को इस तरह आयोजित किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जब अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर पहुंचें तो उस समय भूमि पूजन अनुष्ठान का सबसे महत्वपूर्ण भाग संपन्न हो।
 

55

भूमि पूजन कार्यक्रम की शुरुआत 5 अगस्त को सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी लेकिन लगभग 11 बजे इसका वह भाग शुरू होगा, जो पूरे अनुष्ठान का सबसे अहम चरण होगा। इसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन स्थल पर पहुंचेंगे।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos