बुआ के साथ अनैतिक संबंध बनाते भतीजे ने देखा, प्रेमी ने काट दिया गला

आजमगढ़ (Uttar Pradesh) । सगी शादीशुदा बुआ और उसके प्रेमी ने मिलकर खौफनाक प्लान तैयार किया। प्रेमी ने अकेले में मिले प्रेमिका के 14 साल के भतीजे की हत्या कर अर्धनिर्मित कमरे में शव फेंक दिया। लेकिन, जांच के दौरान पुलिस को दोनों के अफेयर की भनक लग गई, जिसके बाद आरोपी प्रेमी को हिरासत में लिया तो जुर्म की पूरी कहानी सामने आ गई। यह घटना पवई इलाके में एक 14 साल के लड़के की रहस्यमयी तरीके हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने बताया कि बच्चे की सगी बुआ का किसी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके कारण इस हत्या को अंजाम दिया गया।

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 2:50 PM IST
14
बुआ के साथ अनैतिक संबंध बनाते भतीजे ने देखा, प्रेमी ने काट दिया गला

23 मई की सुबह आठ बजे तीन सगे भाई शिवम, सत्यम और सौरभ मझुई नदी के किनार श्मशान घाट के पास  पशु चराने गए थे। कुछ समय बीत जाने के बाद शिवम और सौरभ घर आ गए, लेकिन काफी देर तक उनका सत्यम घर नहीं आया। 
 

24

परिवार के लोग खोजबीन शुरू किए तो पता चला कि इलाके में एक आधे बने कमरे में उसकी लाश पड़ी है। जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि किसी तेज हथियार से उसकी हत्या की गई है। जमीन पर खून बिखरा पड़ा हुआ था। 
(मृतक की फाइल फोटो)

34

पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि मृतक सत्यम की बुआ का किसी के साथ प्रेम संबंध चल रहा था, जिसकी जानकारी मृतक सत्यम को लग गई। ऐसे में बुआ ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर भतीजे को ठिकाने लगाने का प्लान तैयार किया। जिसके तहत उसकी हत्या कर दी। 

44

पुलिस ने आरोपी प्रियांशु उर्फ प्रिंस सिंह को हिरासत में लिया। साथ ही बताया कि मृतक सत्यम ने अपनी बुआ को प्रेमी के साथ नैतिक संबंध बनाते देख लिया था। जिसकी वजह से उसे मौत के घाट उतारा गया।

(आरोपी )

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos