बीच भी वो आता-जाता रहा और संबंध बनाता रहा। सेना में जवान की नौकरी लगने के बाद वो शादी से मुकर गया। जब उसे सूचना मिली कि उसकी शादी हो रही है, तो वो बारात लेकर प्रेमी के घर पहुंची। हंगामा करते हुए प्रेमिका ने चेतावनी दी कि उसकी शादी प्रेमी के नहीं हुई, तो वहीं उसके घर के सामने मर जाएगी।