गर्लफ्रेंड ने रखी ऐसी गिफ्ट की डिमांड, BF ने कर दी दोस्त की हत्या, पढ़िए हैरान कर देने वाली लव स्टोरी

आगरा (Uttar Pradesh) । गर्लफ्रेंड (girl friend) को एंड्राइड मोबाइल (Android mobile) दिलाने के लिए उसका आशिक कातिल बन गया। उसने अपने ही दोस्त की हत्या कर दिया और मोबाइल छीन लिया। हालांकि सर्विलांस के माध्यम से पुलिस आरोपी को अब दबोच लिया। जिसका खुलासा पुलिस ने सोमवार की देर शाम किया। यह घटना सैंया इलाके की है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 5:47 AM IST / Updated: Jan 12 2021, 11:33 AM IST
15
गर्लफ्रेंड ने रखी ऐसी गिफ्ट की डिमांड, BF ने कर दी दोस्त की हत्या, पढ़िए हैरान कर देने वाली लव स्टोरी

इमली बस्ती निवासी मोनू एक लड़की से प्यार करता था, जो अपने लिए उससे लगातार एक एंड्राइड मोबाइल की मांग कर रही थी। बेरोजगार होने के कारण वो इस मांग को पूरा नहीं कर पा रहा था और वो परेशान रहता था।

25

मोनू के दोस्त और चमरपुर डांग घियावली धौलपुर निवासी जितेंद्र के पास एंड्राइड मोबाइल था। जो, सैंया गांव निवासी अपनी बहन के घर आया था। ऐसे में मोनू उससे फोन लेने की कोशिश करने लगा। मगर, नाकाम हो गया। तभी, उसे गांव के ही सुमित का साथ मिला। जिसके बाद दोनों ने प्लान के तहत 5 जनवरी को सैंया इलाके में सरसों के खेत के पास जितेंद्र को बुलाया। 

35

खेत में मोनू और उसके साथी ने जितेंद्र को पकड़ लिया और जितेंद्र की शर्ट से गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने नाक और मुंह में मिट्ठी डाल दी। जिससे उसकी बचने की गुंजाइश पूरी तरह से खत्म हो जाए।
 

45

जितेंद्र जब मर गया तो उसके बाद मोबाइल लूटकर मोनू और उसका साथी सुमित फरार हो गए। वहीं, घर न आने पर परिवार के लोग उसी दिन सैंया थाने में जितेंद्र की गुमशुदगी दर्ज करा दी थी। लेकिन, अगले दिन उसका शव सरसों की खेत के पास बरामद हुआ। 

55

पुलिस ने शक होने पर मोनू और उसके साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उन्होंने पूरी कहानी बता दी। मामले की अब खुलासा करते  हुए एसएसपी ने कहा है कि जितेंद्र की हत्या इमली बस्ती निवासी मोनू और सुमित ने की थी, जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos