मोनू के दोस्त और चमरपुर डांग घियावली धौलपुर निवासी जितेंद्र के पास एंड्राइड मोबाइल था। जो, सैंया गांव निवासी अपनी बहन के घर आया था। ऐसे में मोनू उससे फोन लेने की कोशिश करने लगा। मगर, नाकाम हो गया। तभी, उसे गांव के ही सुमित का साथ मिला। जिसके बाद दोनों ने प्लान के तहत 5 जनवरी को सैंया इलाके में सरसों के खेत के पास जितेंद्र को बुलाया।